John Abraham ने खरीदी यह कौनसी कार ....जानें
Page 3 of 5 18-11-2016
गाॅडजिला (Godzilla) टाइटल के नाम से पाॅपुलर इस कार को सड़कों के साथ-साथ रैसिंग ट्रेक पर भी आजमाया गया है। दो दरवाजों वाली यह 4 सीटर कार है । विंगशेप हैडलैंप्स और डार्क-क्रोम वी मोशन ड्यूल फ्रंट ग्रिल इस कार की खासियत है। पीछे की तरह ड्यूल जोन लैंप्स और ड्यूल सेट एग्जाॅस्ट के साथ रियर स्पोइलर यहां देखने को मिलेंगे। जेट विमान स्टाइल डैशबोर्ड, टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम फ्लैपी पैडल शिफ्टर्स, लैदर कवर्ड कार्बनफेब्रिक बकेट सीट, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स केबिन में मिल सकते हैं।
Tags : John Abraham, Nissan GT-R, Godzilla, Super Car, Sports Car, Hindi News, Auto News, Bollywood News