John Abraham ने खरीदी यह कौनसी कार ....जानें
Page 5 of 5 18-11-2016
फिलहाल भारत में सुपरकार के तौर पर फोर्ड मस्टैंग मौजूद है लेकिन इसका दाम काफी कम है। ऐसे में निसान-GT-R का सीधा मुकाबला Audi R8 और BMW i8 से होगा। लेकिन इन दोनों ही सुपरकारों का दाम GT-R के मुकाबले काफी ज्यादा है। ऐसे में निसान GT-R को बढ़त मिल सकती है। यह सुपरकार जाॅन की रफ्तार से कितनी मैच हो पाएगी, यह तो अगले महीने इस कार की लाॅन्चिंग के बाद पता चल ही जाएगा। फिलहाल जाॅन अपनी इस कार को अपने स्पेशल गैरेज में लाने का बेसर्बी से इंतजार कर रहे होंगे। ऐसे में जाॅन के फैंस को भी इस कार का खास इंतजार रहना लाज़मी है।
यह भी पढें: DC से माॅडिफाय नहीं, यह है Duster का Extreme अवतार
Tags : John Abraham, Nissan GT-R, Godzilla, Super Car, Sports Car, Hindi News, Auto News, Bollywood News