Lamborghini Huracan: बच्चों के खेलने की चीज नहीं है ....
Page 3 of 5 01-09-2016

यह एक बेहद खूबसूरत कार है जिसकी लम्बाई 4459mm है। चूंकि यह एक परफाॅर्मेंस कार है, इसका ग्राउण्ड क्लेरेंस मात्र 135mm का है। 20 इंच के बड़े टायर यहां देखने को मिलेंगे। जितनी यह पावरफुल है, उतनी ही दमदार इसके इंजन की आवाज है जिसे काफी दूर से सुना जा सकता है। इस कार की टाॅप स्पीड 325 किमी प्रति घंटा है। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को छूने में इसे केवल 3.2 सैकेंड लगते हैं।