लैम्बॉर्गिनी 05 मई को देश में उतारेगी यह सुपरकार
Page 2 of 4 30-04-2016

यह कार देखने में कंपनी की हुराकेन (Huracan) जैसी ही है, बस इसमें हार्ड रूफ की तरह कन्वर्टिबल फंक्शन दिया गया है। यह स्पोर्ट्स कार (Sports car) की साॅफ्ट रूफ (Soft roof) को 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर भी बटन दबाकर खोला-बंद किया जा सकेगा। खास बात यह है कि इसकी छत को खुलने-बंद होने में केवल 17 सेकंड का वक्त लगेगा।