जुलाई 26 को लाॅन्च होगी Mercedes-AMG SLC43
Page 2 of 4 15-07-2016

इस कार में 3.0 लीटर का V6 बीटर्बो इंजन लगा है जो 361bhp का पावर और 500Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। इस कार में 9-स्पीड आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स लगा है। इस कार की टाॅप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है, वहीं 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को पाने में इसे 4.7 सैकेंड लगते है। यह कार केवल आॅटोमैटिक वर्जन में ही उपलब्ध होगी, मैनुअल का विकल्प यहां नहीं दिया गया है।