कल लाॅन्च होगी यह स्टाइलिश कार, कमाल के हैं फीचर्स
Page 4 of 4 25-07-2016

SLC43 में 3.0 लीटर का V6 बीटर्बो इंजन लगा है जो 361bhp का पावर और 500Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। इस कार में 9-स्पीड आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स लगा है। इस कार की टाॅप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है, वहीं 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को पाने में इसे 4.7 सैकेंड लगते है। यह कार केवल आॅटोमैटिक वर्जन में ही उपलब्ध होगी, मैनुअल का विकल्प यहां नहीं दिया गया है। कीमत एक करोड़ रूपए के आसपास होगी।
यह भी पढेंः Toyota Innova Crysta Petrol 3 वेरिएंट में आएगी, बुकिंग शुरू