भारत में शुरू हुई सुपरकार निसान GT-R की बुकिंग
Page 3 of 3 03-09-2016
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो GT-R में निसान का 3.8 लीटर, V6, 24 वॉल्व ट्विन टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है। जो 570PS की पावर और 637Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसमें ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा दी गई है। 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पाने में इसे तीन सेकंड से भी कम समय लगता है। इस मामले में इसका मुकाबला पोर्श 911 की टॉप रेंज GT-3 RS से है। GT-3 RS को इस स्पीड पर पहुंचने में 3.3 सेकंड का समय लगता है।
यह भी पढेंः स्टीयरिंग को छूए बिना होती हैं पार्क ये कनवर्टिबल कारें, खींच लेगी आपका ध्यान
Tags : Nissan GT-R, SuperCars, Sports Car, Nissan India, Luxury Cars