केवल 10 लोग ही खरीद पाएंगे फेरारी की यह शानदार कार
Page 4 of 4 24-12-2016

इसके दमदार इंजन पर ध्यान दे तो इसे 3.9 लीटर V8 ट्विन टर्बो इंजन लगा है जो 690bhp पावर के साथ 760Nm टॉर्क जनरेट करनें करेगा। टॉप स्पीड 325कि.मी प्रति घंटा है। आपको बता दें कि J50 को कंपनी की स्पेशल प्रोजेक्ट डिविजन में तैयार किया गया है। हर कार को उसके ग्राहक की जरुरत के मुताबिक कस्टमाइज़ कर बेचा जाएगा। कार की कीमत का फेरारी ने खुलासा नहीं किया है।
Tags : Ferrari J50, Ferrari, Sports Car, Hindi News, Auto News