Porsche ने लाॅन्च किया मैकन टर्बो का पावरफुल वर्जन
इस कार में 3.6 लीटर, 6 सिलेंडर, ट्विन-टर्बो V6 पेट्रोल इंजन लगा है। यह पावरफुल इंजन 400-440PS के पावर के साथ 550-600Nm का टाॅर्क जनरेट करेगा। इसका रिजल्ट यह है कि इस कार को 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने में केवल 4.4 सैकेंड लगेंगे। टाॅप स्पीड 272 किमी प्रति घंटे के बीच है। इस कार में ड्राइव मोड दिए गए हैं। स्पोर्ट मोड पर यह कार 80-120 किमी प्रति घंटे की स्पीड केवल 2.9 सैकेंड में पा लेती है।
इस कार के फ्रंट में 390mm डिस्क और रियर में 356mm डिस्क दिए गए हैं। स्टैण्डर्ड टर्बो से यह डिस्क 30mm बड़े हैं। इस भारी-भरकम मशीन को 7 स्पीड ड्यूल-क्लच आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स से जोड़ा गया है।
यह भी पढेंः देश में आई नई Audi A4 लग्ज़री सेडान, कीमत जानें