29 जून को Porsche लॉन्च करेगी 911 का अपडेट वर्जन
Page 2 of 3 01-06-2016

इस लग्ज़री कार में 3.0 लीटर का ट्विन-टर्बोचार्जड इंजन लगा है जो 370PS की पावर के साथ 450Ns टॉर्क जनरेट करता है। इसका स्टैण्डर्ड वर्जन Carrera है, जबकि टॉप वर्जन में 3.8 लीटर का B-टर्बो इंजन लगा है जो केवल 2.9 सैकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकता है। कनवर्टिबल 'Cabriolet' वर्जन भी यहां उपलब्ध है। इस सुपरकार को पूरी तरह इंपोर्ट करके लिए देश में लाया जाएगा।
Tags : Porsche 911, Sports Cars, Iconic cars, Luxury cars, Porsche, 911