भारत आई स्पीड की गाॅडजिला Nissan GT-R, हवा से तेज है रफ्तार
Page 5 of 6 03-12-2016
केबिन पर गौर करें तो 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम आपका स्वागत करेगा। यह सिस्टम एपल कारप्ले और एंड्राॅयड आॅटो को सपोर्ट करता है। अंदर का माहौल और डैश पर दिए गए फंक्शन आपको एक जेट विमान की याद दिलाएंगे, ऐसा हमें विश्वास हैं। सीटें बकेट (टोकरी) स्टाइल में हैं। अगर आपको लगा है कि दो दरवाजें होने के बाद पीछे वाले पैसेन्जर कैसे बैठ पाएंगे तो हम आपको बता दें कि आगे वाली सीट फोल्ड कर पीछे बैठा जा सकता है।
Tags : Nissan GT-R, Godzilla, Sport Car, John Abraham, New Launches, Hindi News, Auto news