सुपरकार से कहीं ऊपर है यह कार, कीमत करोड़ों में …
Page 2 of 4 10-10-2016

यह एक ड्रीम कार है जिसका नाम है एस्टन मार्टिन DB11 (Aston Martin), जो एक लग्ज़री स्पोर्ट्स कार है। इस कार को भारत में लाॅन्च किया गया है जिसकी कीमत 3.97 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह कार गुड लुकिंग व फास्टेस्ट स्पीड का बेहद मिलाजुला अवतार है। मुकाबला फेरारी 458 से है।