सुपरकार से कहीं ऊपर है यह कार, कीमत करोड़ों में …
Page 4 of 4 10-10-2016

इस सुपरकार में 5.2 लीटर ट्विन-टर्बो V12 पेट्रोल इंजन लगा है। यह हैवी मशीन 616PS की पावर और 700Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। यह आंकड़े इस कार को डीबी लाइनप की सबसे दमदार कार बनाते हैं। इस इंजन को 8 स्पीड आॅटोमैटिक जेडएफ ट्रांसमिशन से जोड़ गया है। इसके अलावा, GT, Sport व Sport+ ड्राइवर डायनमिक ड्राइव मोड भी यहां देखने को मिलेंगे। टाॅप स्पीड 322 किमी प्रति घंटा (kmph) है।
यह भी पढेंः Mclaren की सुपरकार, कीमत मात्र 33 हजार रूपए