रफ्तार की बादशाह हैं ये टाॅप 5 कारें, मर्सिडीज़, पोर्श भी हैं पीछे
Page 1 of 6 17-09-2016

आपने फाॅर्मूला-वन रैसिंग तो जरूर देखी होगी। अगर आपसे इस रैसिंग के रेसर्स का नाम पूछे तो आपके जुबां पर माइकल शुमाकर का नाम सबसे पहले आएगा। लेकिन अगर आपसे सबसे फास्ट स्पीड और तेज रैसिंग कारों की बात करें तो निश्चित रूप से आप मर्सिडीज़, फोर्ड मस्टैंग या पोर्श जैसे ब्रांड का नाम लेंगे। अगर हम आपसे कहें कि इन ब्रांड से भी फास्ट कारें मार्केट में मौजूद हैं तो आप क्या कहेंगे। आप शायद इस बात को मजाक में लेंगे, लेकिन यह सच है। इस आर्टिकल में हमने दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली कारों को शामिल किया है। आइए जानते हैं ....