Categories:HOME > Car > Sports Car

रफ्तार की बादशाह हैं ये टाॅप 5 कारें, मर्सिडीज़, पोर्श भी हैं पीछे

रफ्तार की बादशाह हैं ये टाॅप 5 कारें, मर्सिडीज़, पोर्श भी हैं पीछे

1. बुगाटी वेरोन 16.4 SS बुगाटी वेरोन हमारी लिस्ट में पहले पायदान पर है। यह है दुनिया की सबसे फास्ट कार, जिसका नाम गिनीज रिकाॅर्ड में सबसे तेज रफ्तार के लिए दर्ज है। खास बात यह है कि इस कार को साल 2005 में उतारा गया था और इसके केवल 30 माॅडल ही बनाए गए हैं। इन 30 बुगाटी वेरोन में से एक बाॅलीवुड के किंग खान यानि शाहरूख के पास भी है। टाॅप स्पीड 431 किमी प्रति घंटा है।

क्या है खासियत
इंजन - 8.0 लीटर W16, टर्बोचार्जड, 16 सिलेंडर पेट्रोल
पावर - 1001bhp
टाॅर्क - 1250 LB-FT
कीमत - 12 करोड़ रूपए के करीब


यह भी पढेंः Lamborghini की इस कार को खरीदना नहीं होगा आसान

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab