इन आईकाॅनिक विदेशी कारों ने देश में मचाया धमाल
फोर्ड मस्टैंग
फोर्ड की आईकाॅनिक स्पोर्टस कार मस्टैंग को इंटरनेशन मार्केट में लाॅन्च हुए 50 साल से ज्यादा वक्त हो चुका है लेकिन भारत में इस कार को कभी नहीं उतारा गया। यहां तक की इस कार के 6 जनरेशन साल 2015 तक विदेशी बाजार में आ चुके थे। आखिर में अगस्त-2016 में वह वक्त आया जब पोनी कार के नाम से पाॅपुलर इस कार के टायर देश की सड़कों पर दौड़े। इस कार ने आते ही सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट्स कार के रूप में अपना नाम दर्ज कराया। फोर्ड मस्टैंग में 5.0 लीटर का वी6 पेट्रोल इंजन लगा है जो 401पीएस की पावर के साथ 515एनएम का टाॅर्क जनरेट करता है। कीमत 65 लाख रूपए (एक्सशोरूम) रखी गई है जो स्पोर्टस कार केटेगिरी में सबसे अफाॅर्डेबल प्राइस टेंग है।