यह है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट्सकार
Page 2 of 6 11-08-2016
यह कार और कोई नहीं, फोर्ड की आइकाॅनिक कार मस्टैंग जीटी (Mustang GT) है जिसे केवल सिंगल वेरिएंट के साथ देश में उतारा गया है। इस पाॅपुलर कार ने देश में अपने कदम रखते ही कंपनी को वही पाॅपुलर्टी फिर से दी है। लाॅन्च के केवल एक महीने में ही इस कार की 35 यूनिट बेची जा चुकी है। यह एक परफाॅर्मेंस कार है जोे काफी सारे अपडेट के साथ देश में आई है।