यह है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट्सकार
Page 5 of 6 11-08-2016
कंपनी का मानना है कि पाॅपुलर्टी को देखते हुए इस आइकाॅनिक कार की डिमांड बढ़ती जाएगी। ग्राहकों को चाॅइस देने के लिए इस कार को सिंगनेचर रेड व यलो सहित 6 कलर स्कीम में पेश किया गया है। HID हैडलाइट्स व 3 वर्टिकल स्टाइल टेल लैंप्स इसके स्टाइल स्टेटमेंट हैं, जबकि 19 इंच के बड़े अलाॅय व रियर डिफ्यूगर भी यहां देखने को मिलेंगे। केबिन को फाइटर प्लेन जैसा लुक दिया गया है। ड्यूल जाॅन क्लाइमेट कंट्रोल और बेहतर साउण्ड के लिए सिंक-2 (SYNC-2) कनेक्टिविटी के साथ 9 स्पीकर भी यहां दिए गए हैं।