Nissan GT-R की लाॅन्चिंग टली, होगी इस तारीख को लाॅन्च
Page 2 of 4 29-10-2016

2017-निसान GT-R में 3.8 लीटर, V6 का दमदार पेट्रोल इंजन लगा है जो अधिकतम 565PS की पावर और 633Nm का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। अब यह कार नवम्बर में नहीं बल्कि 2 दिसम्बर को लाॅन्च होने जा रही है। बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है। कीमत की बात करें तो आप समझ ही गए होंगी कि यह करोड़ों में होगी। अनुमान है कि दाम 2 करोड़ रूपए तक जा सकते हैं।
Tags : Nissan GT-R, Super Car, Sports Car, Godzilla, HindiAutomobileNews