6500cc की इस लैम्बाॅर्गिनी की क्या होगी स्पीड, जानिए ....
Page 5 of 5 20-12-2016
अवेंटाडोर एस में पावरफुल 6.5 लीटर, V12 नेचुरली एसपायर्ड पेट्रोल इंजन लगा है जो 730bhp की पावर जनरेट कर पाने में सक्षम है, जोकि रेग्युलर माॅडल से 40bhp ज्यादा है। टाॅर्क 690Nm का है। इस सेटअप को लैम्बाॅर्गिनी के इंडीपेंडेंट शिफ्टिंग रोड (ISR) 7 स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। टाॅप स्पीड 350 किमी प्रति घंटा है। 0-100 की स्पीड तक पहुंचने में इस कार को 2.9 सैकेंड लगते हैं।
यह भी पढेंः इस 8 लाख की कार में मिलेंगे 5 करोड़ की कार वाले फीचर्स
Tags : Lamborghini, Aventador S, Sports Car, Power, Speed, Race, Hindi News, Auto News