बजाज प्लेटिना का नया अवतार लाॅन्च, कीमत जानें
Page 2 of 4 10-08-2016
यह नई बाइक सेल्फ-स्टार्ट और किक-स्टार्ट दोनों में उपलब्ध होगी। ग्राहकों को चाॅइस देने के लिए बाइक को तीन कलर स्कीम में उतारा गया है। कलर स्कीम हैः रेड, ब्लैक और ब्लू। कम्फर्ट राइड के लिए इस बाइक में नए सस्पेंशन सिस्टम लगाए गए हैं। कंपनी के मुताबिक नए सस्पेंशन पिछले माॅडल के मुकाबले 20 प्रतिशत ज्यादा बेहतर हैं। जंप से बचने के लिए साॅफ्ट स्प्रिंग सीट भी यहां देखने को मिलेगी।
Tags : Bajaj Auto, Bajaj India, Platina ComforTec, Standard Bike, DTS-i, Popular, Chipest bike