केवल 4 महीने में एक लाख बिकी यह बाइक, पढ़ें खबर
Page 2 of 4 26-07-2016

V15 कम्प्यूटर सेगमेंट की 150cc केटेगिरी की बाइक है। यह बाइक अग्रेसिव व स्पोर्ट्स लुक के साथ है, साथ ही प्रिमियम भी है। गौरतलब है कि इस बाइक का टैंक और कलपूर्जे आईएनएस विक्रांत युद्धपोत के स्क्रेप इस्पात से बने हैं। इसके टैंक पर आईएनएस विक्रांत का लोगो भी लगा है। इसका सबसे आकर्षक पार्ट है इसका काउल, जिसे हटाया भी जा सकता है।
Tags : Bajaj V15, Computer Segment, Computer Bike, 150cc, Bajaj India, Bajaj bike