बाइक चाहिए, मिलेगा सिर्फ एक घंटे में लोन
Page 2 of 2 19-05-2016

होंडा टू-व्हीलर्स (Honda Two wheelers) और इंडसंड बैंक के बीच हुए एक करार में कोई भी होंडा (Honda) मोटरसाइकिल व स्कूटर खरीदने पर टू-व्हीलर की पूरी कीमत के 90 फीसदी तक लोन की सुविधा ग्राहकों को दी जाएगी। यह लोन 3 साल यानि 36 महीने के लिए दिया जाएगा और इसके लिए कोई एक्स्ट्रा फीस नहीं ली जाएगी। 0 फीसदी प्रोसेसिंग चार्ज वाले इस लोन की प्रक्रिया में एक घंटे से भी कम समय लगेगा। लोन की यह सुविधा होंडा (Honda) की सभी डीलरशिप पर उपलब्ध है।
कंपनी के मुताबिक 60 हजार रूपए की बाइक या स्कूटर खरीदने पर करीब 7500 रूपए की प्रोसेसिंग फीस लगती है, जो अब 0 हो जाएगी। इससे ग्राहकों को ही फायदा होगा। गौरतलब है कि हीरो से पार्टनरशिप टूटने के बाद होंडा (Honda) की पोजिशन हीरो मोटोकॉर्प के मुकाबले थोड़ी कम हो गई है। इस तरह की स्कीम देकर होंडा (Honda) का मकसद ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों के बीच अपनी पैठ मजबूत बनाना है।
Tags : Honda, Honda Bike, Bike Loan