Bike Special: 50-60 हजार रूपए के अंदर वाली बाइक-पार्ट II
Page 4 of 7 17-10-2016

12. टीवीएस फोटोनिक्स (TVS Phoenix)
यह बाइक टीवीएस की पावरफुल बाइक है। इसमें 125cc का इंजन लगा है जो इस सेगमेंट में काफी बेहतर है। यह इस सेगमेंट की सबसे दमदार बाइक भी है। बाइक की टाॅप स्पीड 96 किमी प्रति घंटा (kmph) और पावर 11PS के करीब है। इस बाइक में ड्रम व डिस्क ब्रेक दोनों आॅप्शन उपलब्ध हैं। ब्लैक, रेड, आॅफ व्हाईट और सिल्वर सहित 4 कलर आॅप्शन में से कोई भी चुना जा सकता है। डिस्क ब्रेक माॅडल की का दाम 59,450 रूपए है।
इंजन - 24.5cc
पावर - 11PS
टाॅप स्पीड - 96 किमी प्रति घंटा (kmph)
माइलेज - 67 किमी प्रति लीटर (kmpl)
कीमत - 57,247 रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)