Categories:HOME > Bike > Standard Bike

सस्ती है और क्वालिटी भी, 40 हजार से भी कम है कीमत

सस्ती है और क्वालिटी भी, 40 हजार से भी कम है कीमत

2. टीवीएस स्टार स्पोर्ट (TVS Star Sport)
युवाओं को खास तौर पर इस बाइक ने आकर्षित किया है। स्पोर्टी स्टाइल, लुभावने ग्राफिक्स, कम कीमत और भारतीय क्रिकेट के टेस्ट कप्तान विराट कोहली के नाम ने इस बाइक को काफी कम समय में ही काफी पॉपुलर बना दिया है। कोहली इस बाइक के ब्रांड एम्बेसडर हैं। इस मिड सेगमेंट बाइक में 99.7cc का एयर-कूल्ड, 4 स्ट्रोक इंजन लगा है जो 7.6bhp की पावर के साथ 7.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की शुरूआती कीमत 37 हजार रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू है। यह बाइक 4 कलर विकल्प में उपलब्ध है। इसकी टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा और माइलेज 95 किमी प्रति लीटर के करीब है।


इंजन : 99.7cc, 4 स्ट्रोक, एयर-कूल्ड
पावर : 7.6bhp
टाॅर्क : 7.5Nm
माइलेज : 95 किमी प्रति लीटर (ARAI के अनुसार)
कीमत : 37 हजार रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab