सस्ती है और क्वालिटी भी, 40 हजार से भी कम है कीमत
Page 6 of 6 30-07-2016
5. मोपेड (Moped)
ग्रामीण इलाकों के कच्चे और उबड़-खाबड़ रास्तों में मोपेड को ‘शान और आराम की सवारी’ कहा जाता है। यह सेगमेंट लॉरी टाइप बाइक या ग्रामीणों की एक खास चॉइस है, इन्हें मोपेड कहते हैं, जो न केवल सवारी के लिए बल्कि सीट हटाकर काफी सारा सामान लादने में भी फायदेमंद है। इनमें TVS XL Super, XL Super HD और XL100 के नाम सबसे ऊपर हैं। इसकी टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटा है।
इंजन : 99.7cc
पावर : 4.2PS
माइलेज : 67 किमी प्रति लीटर
कीमत : 28,000 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरूआत
यह भी पढेंः ये हैं देश में जल्दी लाॅन्च होने वाले टाॅप 5 स्कूटर/बाइक, डालिए एक नज़र