माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें
2. हीरो एचएफ डॉन (Hero HF Down)
इस लिस्ट में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocoorp) का नाम न हो तो हमारे पाठकों को शायद यह बात हजम न हो। होनी भी नहीं चाहिए क्योंकि यह नाम देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों का है। वैसे तो हीरो की स्प्लडर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है लेकिन इस समय बात हो रही है सबसे सस्ती बाइक की। इस लिस्ट में अगला नाम है हीरो मोटोकॉर्प की एचएफ डॉन (Hero HF Down)। इस मोटरसाइकिल में 97.6 cc का एयर-कूल्ड, 4 स्ट्रोक इंजन लगा है। यह इंजन 8.6bhp की पावर के साथ 8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक आपको 5 अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इस बाइक की कीमत 39,470 रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। टॉप स्पीड 87 किमी प्रति घंटा और माइलेज 82.9 किमी प्रति लीटर है। इसका अपग्र्रेड वर्जन चाहिए तो एचएफ डिलक्स (HF Delux)एक अच्छा विकल्प है।