माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें
Page 6 of 6 23-05-2016
5. मोपेड (Moped)
यह सेगमेंट लॉरी टाइप बाइक या ग्रामीणों की एक खास चॉइस है। इन्हें मोपेड कहते हैं, जो न केवल सवारी के लिए बल्कि सीट हटाकर काफी सारा सामान लादने में भी फायदेमंद है। इनमें TVS XL Super, XL Super HD और XL100 के नाम सबसे ऊपर हैं। इनकी कीमत क्रमश: 28 हजार, 30 हजार और 31.5 हजार रूपए (एक्स-शोरूम) है। TVS XL100 में 99.7cc का इंजन लगा है जो 4.2PS की पावर देता है। इसकी टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटा और माइलेज करीब 67 किमी प्रति लीटर का है। ग्रामीण इलाकों के कच्चे और उबड़-खाबड़ रास्तों में इन मोपेड को ‘शान और आराम की सवारी’ कहा जाता है।
यह भी पढेंः BMW मोटोरार्ड की अक्टूबर में होगी देश में एंट्री
Tags : Honda Navi, Bajaj CT100, TVS Star sport, Hero HF Down, Moped, TVS LX100