जल्दी बढ़ सकते हैं मोटरसाइकिलों के दाम: एक्सपर्ट
Page 2 of 5 22-12-2016
कच्चे माल, इनपुट लागत, रबड़, स्टील, विपणन व उत्पादन की लागत बढ़ने से मोटरसाइकिलों की कीमत में उछाल आएगा। इसके अलावा, दुपहिया वाहन कंपनियों को अप्रैल, 2017 तक उत्सर्जन मानक BS-IV की अनुपालना भी करने के आदेश दिए जा चुके हैं। ऐसे में कंपनियों ने अपनी तकनीक में बदलाव करने शुरू कर दिए हैं। घरेलू बजाज आॅटो इस दिशा में पहल कर चुकी है और इसी टेकनोलाॅजी से अपडेट माॅडल भी देश में उतार चुकी है। दोनों कारणों को ध्यान में रखते हुए हमने यह अंदाजा लगाया है।
यह भी पढे: यह है BAJAJ PULSAR की अपडेट रैंज, 3 माॅडल शामिल
Tags : Price Hike, Motorcycle, Hero Motocorp, Honda, Bajaj Auto, Hindi News, Auto News