जल्दी बढ़ सकते हैं मोटरसाइकिलों के दाम: एक्सपर्ट
Page 4 of 5 22-12-2016
नोटबंदी के बीच कीमतों का बढ़ना आम आदमी के लिए थोड़ा आघात पहुंचा सकता है। क्योंकि सामान्य तौर पर आखिर के महीनों में मोटरसाइकिल खरीदना कम ही लोग पसंद करते हैं। वजह है कि भावी ग्राहक नए माॅडल और नए चेचिस नम्बर के चक्कर में होते हैं ताकि माॅडल का साल बदल जाए। वाहन कंपनियां इस बात को अच्छी तरह जानती है और इस मुनाफे को भुनाने का प्रयास भी करेंगी। ऐसे में नए साल के शुरूआती दिनों में नए कीमतों को लागू करने से छूट दी जा सकती है।
Tags : Price Hike, Motorcycle, Hero Motocorp, Honda, Bajaj Auto, Hindi News, Auto News