नोटबंदी का असरः 13 फीसदी तक घटी HERO और BAJAJ की सेल
देश के दोपहिया वाहन सेगमेंट पर नोटबंदी का असर साफ तौर पर देखा जा सकता है। पुराने नोट बंद किए जाने के बाद नई मोटरसाइकिल और स्कूटर्स की बिक्री में 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। जिन कंपनियों पर नोटबंदी का सबसे ज्यादा असर पड़ा है, दोनों ही घरेलू मोटरसाइकिल निर्माता कंपनियां हैं। हीरो मोटोकाॅर्प और बजाज आॅटो को इस नोटबंदी का सबसे ज्यादा दुष्परिणाम पड़ा है। नोटबंदी के इस दौर में इन दोनों कंपनियों के डीलरशिप पर बहुत कम लोगों ने मोटरसाइकिल और स्कूटर्स की बुकिंग कराई या फिर खरीदे हैं। दोनों की सेल में काफी गिरावट देखी गई है। आपको बता दें कि 8 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में चल रहे 500 रूपए व एक हजार रूपए के नोट पर बैन लगा दिया था।