नोटबंदी का असरः 13 फीसदी तक घटी HERO और BAJAJ की सेल
Page 3 of 4 16-12-2016

बजाज की सेल भी घटी
बजाज आॅटो की सेल पिछले साल की तुलना में इस बार 13 प्रतिशत की कमी आई है। पिछले महीने कंपनी ने 2.69 लाख बाइक व स्कूटर बेचे थे, जबकि पिछले साल नवम्बर में यह आंकड़ा 3.09 लाख यूनिट था। कमर्शियल सेल में भी 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। एक्सपोर्ट भी 16 फीसदी घटा है।
Tags : Currency Ban, Note ban, Impact, Motorcycle, Scooter, Sales Report, Hindi News, Auto News