हेलमेट पर ढूढें यह निशान, भरना पडेगा जुर्माना
Page 3 of 3 21-06-2016

सचिवालय में हुई रोड सेफ्टी काउंसिल की बैठक में यह अहम फैसला किया गया। परिवहन मंत्री युनूस खान और DGP मनोज भट्ट ने 22 जून से अभियान चलाने की घोषणा की। पहले यूथ को ट्रेफिक रूल्स तोडने से होने वाले नुकसान के बारे में आगाह किया जाएगा क्योंकि अधिकतर हादसों में मौत गंवाने वाले नौजवान होते हैं। बुधवार से कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
यह भी पढेंः इसी साल आ सकता है Chevrolet Beat का फेसलिफ्ट अवतार
Tags : Helmet, ISI, Holograms, Campaign, Traffic Police, Road Safety