Categories:HOME > Bike > Standard Bike

E-Bikers के लिए भी अनिवार्य हो सकता है Helmet, DL

E-Bikers के लिए भी अनिवार्य हो सकता है Helmet, DL <br>

आपको बात दें कि देश में E-Biking की शुरूआत Yo Bike से हुई थी, जिसपर हैलमेट व ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं थी। वर्तमान में 250वोट और 25 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार वाले ई-स्कूटर व बाइक चलाने वालो के लिए न तो हैलमेट और न ही ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत है। ऐसे में स्कूल जाने वाले काफी कम उर्म के बच्चे भी इस तरह के वाहनों का इस्तेमाल करने में पीछे नहीं हैं। अगर टेफिक पुलिस इन्हें पकड़ती भी है तो E-Biking का हवाला दिया जाता है। इसे देखते हुए परिवहन मंत्रालय ने सभी वाहनों को एक ही श्रेणी में लाने की अपील की है।
अगर यह नियम लागू होता है तो कई लोगों की मुसीबत बढ़ भी सकती है। क्योंकि देश में गियर युक्त वाहन चलाने के लिए 18 साल और नॉन गियर वाहन लगाने के लिए 16 साल उर्म निर्धारित है। ऐसे में स्कूल गोइंग छात्रों के लिए यह नियम समस्या पैदा कर सकता है।

यह भी पढेंः नया जैसा Used Scooter or Bike खरीदें सीधे शोरूम से, पढिए खास खबर


Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab