Hero Cycles ने लाॅन्च किया नया ब्रांड, LECTRO
Page 3 of 4 28-11-2016
इन ई-साइकिलों को कंट्रोल करने के लिए हैंडलबार पर एक छोटी कंट्रोल यूनिट दी गई है, जहां से राइडर कंट्रोल कर सकेगा। असिस्ट लेवल 0 से 5 तक दी जाएगी। लेक्ट्रो ब्रांड के यूनीट जो भी ई-साइकिल आएगी, उनकी टाॅप स्पीड 25 किमी प्रति घंटे से कम होगी। इन इलेक्ट्रिक साइकिलों के लिए न तो किसी रजिस्ट्रेशन नम्बर की जरूरत होगी और न ही लाइसेंस व हैलमेट की।
Tags : Hero Cycles, Lectro, e-electric cycles, Hindi News, Auto news