कुछ ऐसी होगी नई HERO DAWN, पावर भी ज्यादा और स्टाइल भी
Page 6 of 6 21-11-2016
-06.jpg)
नई हीरो डाॅन 125 पहले से ही केन्या, उगान्डा, इथोपिया, तनजानिया सहित कई अफ्रिकन मार्केट में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। भारत की बात करें तो यहां भी इस नई मोटरसाइकिल के जल्दी आने की उम्मीद की जा सकती है। कीमत का फिलहाल पता नहीं चल सकता है, लेकिन इस मोटरसाइकिल की फैंन फोलोइंग छोटी नहीं है। ऐसे में इस बाइक के पाॅपुलर होने की उम्मीद की जा सकती है।
यह भी पढें: इंडियन मोटरसाइकिल ने उतारी स्प्रिंगफिल्ड, कीमत लाखों में ...