Hero ने लाॅन्च की i3S टेकनोलाॅजी वाली Achiever150
Page 4 of 4 26-09-2016
अब आते हैं कीमत पर। जैसाकि पहले भी बताया गया है, हीरो अचीवर को 2 वेरिएंट में उतारा गया है। इसके ड्रम ब्रेक वाले माॅडल का दाम 61,800 रूपए और 62,800 रूपए डिस्क ब्रेक माॅडल का दाम रखा गया है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं।
यह भी पढेंः Ford ENDEAVOUR के दाम 2.82 लाख रूपए तक घटे