26 सितम्बर को Hero MotoCorp लाॅन्च करेगा नई बाइक
Page 2 of 4 23-09-2016

इससे पहले कंपनी के MD और CEO पंकज मुंजल ने बताया था कि इस फाइनेंशल ईयर में कंपनी अपने 15 नए व अपडेट माॅडल को उतारेगा। कुछ प्रोडक्ट फेसटिवल सीज़न से पहले देखने को मिलेंगे। इसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि उक्त तीनों माॅडल जल्दी ही इंडियन मार्केट में उतारे जाएंगे।