26 सितम्बर को Hero MotoCorp लाॅन्च करेगा नई बाइक
Page 4 of 4 23-09-2016

नई i3S टेकनोलाॅजी के बारे में हम बता दें कि यह एक एडवांस टेकनोलाॅजी है जो माइलेज बढ़ाने व फ्यूल बचाने में मदद करती है। ट्रैफिक में 10 सैकेंड से ज्यादा होने पर बाइक आॅटोमैटिक आॅफ हो जाएगी, वहीं फिर से बाइक स्टार्ट करने करने के लिए किक या सेल्फ स्टार्ट का इस्तेमाल नहीं करना होगा। केवल क्लच प्रेस करने से ही बाइक स्टार्ट हो जाएगी।
यह भी पढेंः Datsun RediGo का स्पोर्ट एडिशन 29 को होगा लाॅन्च