Hero Splendor iSmart 110 लाॅन्च, कीमत 53,300 रूपए
Page 4 of 4 14-07-2016

नई स्प्लैंडर आईस्मार्ट में 110cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 9.4PS का पावर और 9Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियरबाॅक्स दिया गया है, जो रियर व्हील पर पावर डिलिवरी करता है। कंपनी ने 80 किमी प्रति लीटर (kmpl) माइलेज का दावा किया है। 110cc सेगमेंट में इस बाइक का मुकाबला होंडा लिवो, यामाहा सलूटो आरएक्स और नई टीवीएस विक्टर से है।
यह भी पढेंः Suzuki ने रिकाॅल की Access-125, जानें वजह
Tags : Hero Splendor iSmart 110, Hero MotoCorp, engine, Bike, Motorcycle, PS, NM, i3S technology, start-stop system