नए ड्यूल कलर अवतार में आई Honda Dream Yuga
Page 2 of 3 17-08-2016

कलर स्कीम के अलावा, न ही कीमतों में और न ही टेकनिकल स्पेक्स में कोई बदलाव देखने को मिले हैं। इस बाइक में 110cc का एयर-कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 8.25bhp का पावर और 8.63Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। इसमें 4-स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स दिया गया है जो रियर व्हील पर पावर सप्लाई करता है। जैसाकि होंडा की सभी माॅडन बाइक में मौजूद है, इसमें भी HET (होंडा ईको टेकनोलाॅजी) दिया गया है जो माइलेज को बेहतर करता है।
Tags : Honda India, Honda Dream Yuga, 110cc, Dual-Tone, Colour Scheme