Honda India ने खोली देश में 900वीं डीलरशिप
Page 3 of 3 29-10-2016

आपको बता दें कि होंडा देश की दूसरी सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी है। अब कंपनी का अगला टार्गेट 500 नई डीलरशिप देश में खोलना है। साथ ही प्रोडक्शन बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जा रहा है। हीरो मोटोकाॅर्प और होंडा के ज्याॅइंट वेंचर के अलग होने के बाद होंडा की प्रोडक्ट सेल पर काफी फर्क पड़ा है लेकिन कंपनी अपने नए प्रोडक्ट के जरिए उसे पूरा करने की कोशिश में है।
यह भी पढ़ें: 51 से 55 हजार रूपए तक पाॅपुलर हैं ये टाॅप 15 स्कूटर-पार्ट II
Tags : Honda India, Dealership, Honda Shine, Honda Unicorn