सेगमेंट में कितनी टक्कर देगी Honda Unicorn 150
Page 6 of 8 22-07-2016
राइड व हैंडलिंग की बात करें तो यह बाइक कम्फर्ट व परफाॅर्मेंस का दूसरा रूप है। कंट्रोल व राइड शानदार है, वहीं इसकी लम्बी व चैडी सीट कम्फर्टेबल है। डेलीयूज में इसकी सीट परेशान नहीं करती है लेकिन लम्बे रूट पर थोड़ी परेशानी हो सकती है। हाईहैंडलबार इसे एक क्रूज़र बाइक का अहसास कराते हैं, जबकि बेहतर माइलेज एक प्रिमियम बाइक का फील कराते हैं। गियरबाॅक्स स्मूथ है और सिटी एरिया में राइड बेहतर है। लम्बे रास्तों के लिए यह थोड़ी अनकम्फर्ट लगती है। कंपनी को यहां थोड़ा काम करने की जरूरत थी।
Tags : Honda CB Unicorn 150, Honda bike, Motorcycle, Honda India, Update, New launch