किलर लुक्स, शानदार माइलेज और चलाने में अासान है यह बाइक
Page 10 of 10 14-06-2016
वैसे अगर देखा जाए तो होंडा नवी को आउट आॅफ द बॉक्स टू-व्हीलर माना जा रहा था। ऐसा इसलिए है क्योंकि होंडा नवी के लुक ने राजदूत GTS 175 की याद ताजा कर दी है। राजदूत की यह मोटरसाइकिल 1970 के दशक में बॉबी के नाम से मशहूर थी और होंडा नवी कुछ इसी तरह दिखाई देती है। कम हाईट वालों के लिए तो यह बाइक किसी वरदान के कम नहीं है।
अगर आप भी कुछ नया दिखने की लिस्ट में शामिल हैं तो होंडा नवी आपको बुला रही है। पैसा वसूल यह बाइक लाॅन्च के एक महीने में 10 हजार के करीब बुकिंग के आंकडे को पार कर चुकी है।
यह भी पढेंः Honda TMX-125 : क्या देश में सफल होगी यह मोटरसाइकिल