किलर लुक्स, शानदार माइलेज और चलाने में अासान है यह बाइक
Page 4 of 10 14-06-2016
इस बाइक पर दो लोग बैठकर आसानी से राइडिंग का मजा ले सकते हैं। राइड व हैंडलिंग नवी में जो सबसे अच्छी बात है, वह है कि इसमें होंडा ने रेगुलर मोटरसाइकिल की तरह क्लच और गियर का सिस्टम नहीं रखा है। नवी में ये दोनों ही नहीं हैं। इस बाइक में किसी स्कूटर की तरह दोनों पहियों की ब्रेकिंग हाथों से ही कंट्रोल होते हैं। इसमें लगे टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन ओर सिंगल माउंटेड रियर सस्पेंशन सडकों के गड्ढों को आसानी से झेल लेते हैं।