किलर लुक्स, शानदार माइलेज और चलाने में अासान है यह बाइक
Page 7 of 10 14-06-2016
अगर स्टोरेज के नजरिए से देखें तो सीट के नीचे कम जगह है और इसमें कुछ रखने के लिए किसी स्कूटी की तरह लॉक को खोलना होता है जो कि सीट के बाएं तरफ है। यह स्पेस इतना है कि इसमें आप मोबाइल फोन या कुछ कागजात रख सकते हैं। इसके अलावा आप स्टोरेज बॉक्स में भी कुछ रख सकते हैं जो कि फ्यूल टैंक के ठीक नीचे लगा है।