Categories:HOME > Bike > Standard Bike

Splendor ismart110 vs Livo vs Victor vs Saluto: कौन पडेगा भारी

Splendor ismart110 vs Livo vs Victor vs Saluto: कौन पडेगा भारी

हीरो का विश्वसनीय नाम हीरो मोटोकाॅर्प देश की ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी है। देश के करीब 40 प्रतिशत से ज्यादा दोपहिया बाजार पर हीरो मोटोकाॅर्प का कब्जा है। केवल 150cc और उससे ऊपर के सेगमेंट में ही कंपनी की स्थिति ज्यादा ठीक नहीं, क्यांेकि वहां बजाज पल्सर सीरीज़ का एकाधिकार है। इसके अलावा, करीब-करीब हर सेगमेंट में हीरो मोटोकाॅर्प सबसे आगे है। 100cc व 110cc पर स्प्लैंडर व पैंशन का कब्जा है। 125cc पर ग्लैमर पहले पायदान पर कायम है। कंपनी की स्प्लैंडर प्लस व प्रो पहले से ही काफी कामयाब हैं। नीचे के सेगमेंट में एचएफ डाॅन व डिलक्स काफी पाॅपुलर हैं।

दूसरी ओर, सेलूटो Rx हमेशा कुछ अलग दिखने वालो की चाहत रखने वालों के लिए है, जबकि होंडा की सीबी शाइन के अलावा सभी ब्रांड माॅडल फीके पड़े हैं। TVS विक्टर नई है जो अपना असर छोड़ने में अभी तक सफल नहीं हो पाई है। ऐसे में आईस्मार्ट110 की सफलता निश्चित मानी जा रही है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab