सुजु़की जिक्सर SF FI लाॅन्च, जानें फीचर्स
Page 4 of 4 08-09-2016

इस परफाॅर्मेंस बाइक में 155cc का एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 14.8PS की पावर के साथ 14Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। कीमत 93,499 रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। आॅन रोड कीमत 1.1 लाख रूपए के करीब होगी। इस महीने के आखिर तक दिल्ली व बैंगलुरू के डीलरशिप पर भी यह बाइक पहुंच जाएगी।
यह भी पढेंः Suzuki ने उतारे Gixxer और Gixxer SF के स्पेशल एडिशन