देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टाॅप 10 मोटरसाइकिलें
1. हीरो स्प्लैंडर
अब आते हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल पर। यह है स्प्लैंडर जिसमें स्प्लैंडर प्लस, प्रो सहित कई माॅडल उपलब्ध हैं। इस बाइक में शहरी के साथ ग्रामीण इलाकों में भी काफी पसंद किया जाता है। इस मोटरसाइकिल का मेंटिनेंस काफी कम है। पिछले 10 महीनों में इस बाइक की 21,70,072 यूनिट बेची जा चुकी हैं। इस मोटरसाइकिल में 97.2cc का इंजन लगा है। टाॅप स्पीड 87 किमी प्रति घंटा और माइलेज 80.6 किमी प्रति लीटर है। यह बाइक अलाॅय और स्पोक के साथ सेल्फ स्टार्ट और किक स्टार्ट दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। शुरूआती कीमत 50,750 रूपए (एक्सशोरूम) है जो 55 हजार रूपए तक जाती है।
यह भी पढेंः देश में पाॅपुलर हैं 150cc की ये मोटरसाइकिलें