देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टाॅप 10 मोटरसाइकिलें
Page 8 of 11 13-12-2016
4. हीरो ग्लेमर
अपने नाम के अनुसार ही यह बाइक का लुक काफी ग्लेमर वाला है। टाॅप सेलिंग बाइक लिस्ट में यह मोटरसाइकिल चैथे नम्बर पर है। जनवरी से अब तक इस बाइक की 7,08,706 यूनिट बिक चुकी हैं। यह 125cc मोटरसाइकिल है जिसमें 124.7cc का इंजन लगा है। माइलेज 81.1 किमी प्रति लीटर का है और टाॅप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। शुरूआती दाम 61,765 रूपए (एक्सशोरूम) है।